स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पीजी के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक मई तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। पीजी डिग्री कोर्स की सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए विवि 17 से 31 मई तक प्रवेश परीक्षाएं करवाएगा।
सामान्य वर्ग के लिए 700 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 300 रुपये फीस तय की गई है। जबकि एमसीए, एमटेक के सामान्य वर्ग के लिए एक हजार और आरक्षित वर्ग के लिए पांच सौ आवेदन फीस तय की गई है।
एमटीटीएम पांच वर्षीय टूरिज्म ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स और बीएचएम के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को सात सौ रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 350 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। प्रवेश परीक्षा शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
एक मई तक www.hpuniv.ac.in में दिए एडमिशन पोर्टल के लिंक और ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल www.admissions.hpushimla.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
विवि प्रवेश परीक्षाओं के जारी संभावित शेड्यूल में साफ किया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि अलग से जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित पूछताछ के लिए 0177-2830922,2633251,2833648, 2830922 पर विद्यार्थी संपर्क कर सकेंगे।







