हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सरकाघाट के युवा नेता यदोपती ठाकुर ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उनके द्वारा सरकाघाट विधानसभा में छेड़ी गई परिवर्तन यात्रा को आज पूरा एक माह हो चुका हैं।
यदोपती ठाकुर ने बताया कि उन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान अभी तक नवाणी,समैला,कोट,नरौला,बलद्ववाडा,
ज़हमत,खुडला,कलथर,भांबला,गैहरा,
ज़मणी,नवाही,गुमहु,आदी पंचायतों का दौरा करके वहां के लोगों की जनसमस्याओं को सुना।
यदोपती ठाकुर ने कहा कि कुछ जनसमस्याओं का निपटारा लोकप्रिय सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह जी कि सांसद निधि से करवा दिया हैं, तथा बची हुई कुछ समस्याओं को भी जल्द ही सांसद प्रतिभा सिंह के समक्ष रखा जाएगा, तथा समस्याओं का निपटारा उनके माध्यम से करवाया जाएगा।
यदोपती ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट की जनता में सरकार के प्रति भारी रोष हैं।भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह द्वारा सरकाघाट विधानसभा की अनदेखी की जा रही हैं। सरकाघाट में विकास कार्य ठप पड़े हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, उचित परिवहन सेवा नहीं हैं, कई इलाकों में पानी की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं हैं, नई सड़के बनाना तो दूर की बात परंतु जो पुरानी सड़के बनी हैं उनमें भी खड्डे पड़ने की वजह से वो सड़के तालाब में परिवर्तित हो चुकी हैं तथा कई इलाकों में बिजली के कट लगने से लोग परेशान हैं।
यदोपती ठाकुर ने बताया कि वह परिवर्तन यात्रा के साथ साथ बूथ कमेटियों का गठन भी कर रहे हैं। हर गांव कांग्रेस पार्टी को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा हैं।परिवर्तन यात्रा को निरंतर जारी रखा जाएगा तथा बची हुई पंचायतों का दौरा जल्द किया जाएगा। यदोपती ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट में परिवर्तन के स्वर उठ चुके हैं तथा आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस सरकाघाट विधानसभा चुनाव ज़रूर जीतेगी।






