मोक्ष शर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश में दिसंबर माह में प्रस्तावित पंचायती राज चुनाव से पहले जिला सिरमौर प्रशासन ने पंचायतों के विभाजन एवं पुनर्गठन के लिए जो आवेदन जनवरी-फवरी माह में मांगे थे। उसके आधार पर नियम व शर्तों को पुरा करने वाली जिला सिरमौर में अब 8 पंचायतों का भी विभाजन कर 8 नई पंचायतें बनाई जाएंगी। जिसमें पांवटा साहिब तथा संगड़ाह विकासखंड से दो-दो तथा अन्य चार विकास खंड से 1-1 पंचायत का विभाजन तथा पुनर्गठन होगा। जिला सिरमौर में अभी 228 ग्राम पंचायतें है, आठ नई पंचायतें बनने के बाद जिला में 236 पंचायतें हो जायेगी।
नाहन विकासखंड
नाहन विकासखंड की कटाह शीतला पंचायत का विघटन कर नई पंचायत कमलाड़ के नाम से बनेगी, जिसमें 4 वार्ड बनाए जाएंगे।
पांवटा साहिब विकास खंड
पांवटा साहिब विकास खंड की कांडो कांसर पंचायत की का विभाजन कर कटवाड़ी भांगड़ात पंचायत बनाई जाएगी। वर्तमान में कांडों कांसर पंचायत में 8 बड़े वार्ड है, जबकि कटवाड़ी भागड़त पंचायत में 4 वार्ड बनाए जाएंगे। शिवपुर पंचायत का विभाजन कर भुंगरनी पंचायत बनाई जाएगी, जिसमें की 4 वार्ड होंगे।
पच्छाद विकास खंड
पच्छाद विकास खंड की नारग पंचायत का विभाजन कर नई पंचायत दीद घलूत बनाई जाएगी, जिसमें 5 वार्ड होंगे। राजगढ़ विकास खंड की शाया-सनौरा पंचायत का विघटन कर धनेच मानवा पंचायत का निर्माण किया जाएगा, इसमें भी 5 वार्ड होगे।
संगड़ाह विकासखंड
विकास खंड संगड़ाह की भराड़ी पंचायत का विघटन कर पुन्नरधार पंचायत का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 2 वार्ड होंगे। वही कोटिधिमान पंचायत का विभाजन कर छोऊ भोगर पंचायत का निर्माण किया जाएगा, इसमें भी 2 वार्ड होंगे।
शिलाई विकास खंड
शिलाई विकास खंड की जरवा जूनैली पंचायत का विभाजन कर डाहर पंचायत बनाई जाएगी, इसमें भी 2 वार्ड होंगे।
पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक द्वारा जिला सिरमौर के उपायुक्त को लिखे गए पत्र संख्या पीसीएच-एचए(1)2/2019-54001-54015 के तहत तीन दिनों के भीतर प्राप्त सुझाव, आक्षेप व आपतियों का निपटारा कर तत्काल रिपोर्ट शिमला भेजने के निर्देंश दिए है।







