कांगड़ा: जिला के नगरोटा बगवां में अधिकारियों नें एक नई पहल की है जिसमें क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा ”ऑफिसर्स क्लब नगरोटा बगवां” का गठन किया गया । नगरोटा बगवां में ये पहल एसडीएम नगरोटा शशि पॉल नेगी द्वारा की गई। क्लब का मुख्यउद्देश्य एक संयुक्त टीम की भावना को बढ़ावा देना है। क्लब की पहली मीटिंग बीडीओ आफिस के मीटिंग हाल में हुई । इसी बैठक में क्लब की आगे की कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार की गयी ।

एसडीएम नें जानकारी देते हूए बताया की इस क्लब का मुख्य उद्देश्य एक टीम के रूप में सामाजिक कार्यों को अंजाम देना है। इसी कड़ी में आज मिनी सेक्ट्रिएट में पौधा रोपण किया गया । इसी तरह आगे भी समाजिक कार्यों में यह क्लब एक अहम भूमिका निभाएगा । समाज के लिये ये एक कारगर पहल साबित होगी ।







