
ब्यूरो- भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सरयू तट पर लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ किया. इस मौके पर वीणा की डिजाइन तैयार करने वाले राम सुतार भी समारोह में पहुंचे.श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, योगी ने कहा कि, “सनातन धर्म का अर्थ है उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देना जिसने अपना सारा जीवन भारत के संगीत और संस्कृति को दिया. उन्होने भगवान राम की स्तुति में अधिकतम भजन गाए हैं. उनके देशभक्ति गीत भी अद्वितीय और यादगार हैं.”
चौक पर 40 फुट की वीणा
अयोध्या के प्रमूख चौक पर 14 टन वजन वाली और 40 फुट वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है. इस मौके पर वीणा की डिजाइन तैयार करने वाले राम सुतार भी समारोह में पहुंचे. उद्घाटन समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने गायक के परिवार का प्रतिनिधित्व किया.
साधुओं का कोई विरोध नही
बता दें कि बुधवार की सुबह सीएम योगी सुबह करीब साढ़े दस बजे अयोध्या पहुंचे और यहां उन्होंने लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ किया. इस मौके पर वीणा की डिजाइन तैयार करने वाले राम सुतार भी समारोह में पहुंचे. इस अवसर पर अयोध्या के संतों ने कहा कि लता मंगेशकर भारत रत्न हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम के बहुत भजन गाए हैं. उसके लिए हम सभी संत आए हुए हैं। लता मंगेशकर चौक के विरोध पर संतों ने कहा कि इस चौक का कोई विरोध नहीं है. बता दें कि कुछ खबरें आई थीं कि इसका साधु-संत विरोध कर रहे हैं.







