
सोनिया, खबरनाउ: केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. 12 नवम्बर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना का दिन तय कर दिया गया है. इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में प्रदेश चुनाव का पूरा शेड्यूल विस्तारपूर्वक रखा।
शेड्यूल के अनुसार, चुनाव की नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी होगी। 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 27 अक्टूबर को नामाकन पत्रों की छंटनी होगी और 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। हिमाचल की सभी 68 सीटों पर मतदान 12 नवंबर को होगा। काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी और चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। इस बार नामांकन शुरू होने से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया 26 दिन में पूरी हो जाएगी।
प्रेस वार्ता में केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार प्रदेश में नए युवा ज़्यादा से ज़्यादा संख्यां में मतदान करें और साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर अपना वोट डालें. साथ ही उन्होंने कहा कि केवाईसी ऐप के ज़रिये मतदाता किसी भी उम्मीदवार के बारे में पता कर सकेंगे और बेहतर चुनाव में उनको मदद मिलेगी.
CEC ने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों के लिए रैंप होंगे। हर पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा ताकि वोटरों को दिक्कत न हो। कई पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला स्टाफ ही तैनात होगा। इसमें पोलिंग स्टाफ से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं ही तैनात की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कम से कम एक बूथ बनाया जाएगा।







