ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में PM किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कर 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किश्त जारी की . बता दें कि इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तें साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) का उद्घाटन भी करेंगे. इस योजना के तहत, किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में 3.3 लाख से अधिक रिटेल फर्टिलाइजर दुकानों को PMKSK में बदलने की योजना है. साथ ही पीएम भारतीय जन उर्वरक परियोजना – एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ भी करेंगे. इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे, जो कंपनियों को सिंगल ब्रांड नाम “भारत” के तहत फर्टिलाइजर की मार्केटिंग में मदद करेगा.
PM किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का इस आयोजन का उद्देश्य देश भर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1,500 कृषि स्टार्टअप को एक साथ लाना है.







