ब्यूरो: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष भारतीय टीम का हिस्सा रहे एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर और तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी को चुना गया है। बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अक्ष्यक्ष बने हैं और वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे। इसके अलावा जय शाह लगातार दूसरी बार बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था।
वहीँ मिली जानकारी के मुताबिक़ असम क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे डेबजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। आपको बता दें कि रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर रहे हैं। वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में रोजर बिन्नी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के आठ मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा वह साल 2000 में उस भारतीय अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे जिसने विश्व कप अपने नाम किया था। उस टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे। उनके नाम 27 टेस्ट में 47 और 72 वनडे में 77 विकेट दर्ज हैं।







