ब्यूरो,खबरनाउ: प्रदेश भर में आज से बूढ़ी दिवाली मनाई जा रही है वहीं सिरमौर जिले के गिरिपार में भी हाटी समुदाय द्वारा दिवाली बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है. गिरिपार क्षेत्र में मनाई जाने वाली बूढ़ी दिवाली की बुधवार को शुरूआत हो गई है.
हाटी समुदाय के लोग इस उत्सव को बड़े हर्ष के साथ मनाते है. हिमाचल प्रदेश की इस पराम्परिक संस्कृति को आज भी हाटी समुदाय ने संजो कर रखा है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस पर्व पर लोग खाने-पीने और नाच गाने में व्यस्त रहेंगे. शाम को गांव गांव में पारंपरिक लोक नृत्य किए गए और इसकी शुरुआत मशालें जलाकर की गई.
वहीं नौहराधार क्षेत्र के भराड़ी, चौकर व चाढऩा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी खासी धूम रही. साथ में चाढऩा गांव में स्थानीय कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.







