खबरनाउ ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 दिसंबर को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान राष्ट्र के नाम करेंगे। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM) गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) जो दिल्ली में स्थित है, 11 दिसंबर को राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। इसकी जानकारी आज केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दी। इसके अलावा आगामी 8 से 11 दिसंबर के बीच 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस भी गोवा में वैश्विक स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें आयुष जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल ने बताया कि यह तीनों संस्थान अनुसंधान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेगा व बड़ी आबादी के लिए किफायती आयुष सेवाओं की सुविधा भी प्रदान करेगा। इन राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना से आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धत्ति में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अतिरिक्त सीटें भी सृजित की जाएंगी।







