खबरनाउ ब्यूरो: पंजाब में एसएसपी हटाने को लेकर सीएम और गवर्नर के बीच उठे विवाद के बाद अब सरकार ने अहम पदों पर भेजे जाने वाले अफसरों की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाने का फैसला किया है। इसके लिए कमेटी हर महीने समीक्षा कर सीएम भगवंत मान को रिपोर्ट सौंपेगी।
जानकारी मुताबिक कमेटी में पंजाब के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। कमेटी उन सभी पदों का ब्यौरा अपडेट करती रहेगी जो यूटी में पंजाब कैडर से भरे जाने हैं। यूटी में आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पदों पर पंजाब के अफसर कार्यरत हैं, क्योंकि यह पद पंजाब के लिए रिजर्व हैं। पिछले कुछ समय से यूटी की अफसर लॉबी दबाव बनाकर इन पदों में फेरबदल चाहती है। नियमानुसार यूटी में विभिन्न पदों में पर पंजाब और हरियाणा के 60:40 के रेशो के हिसाब से अफसर नियुक्त होते रहे हैं।
मॉनिटरिंग कमेटी हर महीने पंजाब के उन अधिकारियों की समीक्षा करेगी जो यूटी में तैनात हैं और सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें अधिकारियों के समयावधि कब पूरी हो रही है और नियुक्ति के क्या नियम है और पैनल के सम्बन्ध में अपडेशन ली जाएगी। जब भी किसी अधिकारी का कार्यकाल पूरा होने वाला होगा तो एक महीने पहले ही कमेटी सरकार को जानकारी देगी।







