संवाददाता, शिमला : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की सरकार अब सुरक्षा देगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के डीजीपी को निर्देश जारी किए हैं। कंगना ने कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को बताया कि कंगना के पिता ने इस बारे में राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा था। कल कंगना की बहन का भी मेरे पास फोन आया था। कंगना 9 सितम्बर को मुम्बई जाना चाहती है। कंगना के मुंबई दौरे को लेकर सुरक्षा देने पर हम लोग विचार कर रहे हैं। वह हिमाचल की बेटी, उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पीओके से की थी जिसके बाद उन्हें शिवसेना के नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।







