संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में रविवार को यूपीएससी की ओर से करवाई गई एनडीए-नेवी अकादमी की परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। शहर भर में परीक्षा के लिए 13 केंद्र स्थापित किए गए थे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया था। सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्रों में दो चरणों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश भर से परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ पहुंच गए थे। बाहरी राज्यों से भी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे।
हर परीक्षा केंद्र में संचालन पर नजर रखने को लोकसेवा आयोग की ओर से आईओ तैनात किए गए थे। दो सत्रों में परीक्षा करवाई गई। पहले सत्र में 1329 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरे सत्र में 609 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। करीब पचास फीसदी उपस्थित रही। प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचे थे। परीक्षा केंद्रों में एसओपी को फॉलो किया गया था।







