- सुविधाओं को ऑनलाइन करने में जुटा चिड़ियाघर प्रशासन, पहले सिर्फ टिकट ही मिलता था ऑनलाइन
- अब पार्किंग, बैटरी चालित वाहन, साइकिल, वीडियो कैमरे की भी करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
स्पेशल डेस्क: जीरकपुर का छतबीड़ जू अक्तूबर में पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। ताकि घर बैठे पर्यटक पहले ही बुकिंग कर सकें। अभी तक एंट्री टिकट ही ऑनलाइन बुक किया जा रहा था।
छतबीड़ की एंट्री, पार्किंग, बैटरी आपरेटेड व्हीकल, शेर सफारी, साइकिल, वीडियो कैमरा, स्टिल कैमरा की बुकिंग अब ऑनलाइन होगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थों की बुकिंग भी कर सकते हैं। जिस कैंटीन में खाने के सामान की ऑनलाइन बुकिंग होगी, वहां जाकर पर्यटकों को बुकिंग नंबर बताना होगा, उसके बाद खाने पीने का सामान मिल जाएगा।







