स्पेशल डेस्क, नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं भी रोक दी गई थी। अब अनलॉक के शुरू होने के बाद इन्हें चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में आज से दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी शुरू होने जा रहा है। मेट्रो सेवा आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। पहले चरण के तहत सबसे पहले येलो लाइन पर सेवा शुरू की जा रही है। इस रूट के जरिये यात्री समयपुर बादली से गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर तक जा सकेंगे। DMRC का दावा है कि COVID-19 के फैलाव को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सेवा 169 दिनों के बाद फिर से शुरू हो रही है।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त अतुल कटियार ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर मेट्रो स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये पुलिसकर्मी इस बात पर भी ध्यान देंगे कि मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्री फेस मास्क पहने हुए हैं कि नहीं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं। अतुल कटियार की माने तो पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़े सभी निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित कराना होगा।







