मोक्ष शर्मा/सराहाँ: जिला सिरमौर के सराहाँ क्षेत्र में तीन कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आए हैं। तीनो की उम्र 20से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित लोगों में दो महिलाऐं व एक पुरुष शामिल है ।तीनो सराहाँ क्षेत्र के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। तीनो को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। प्रशासन संक्रमित लोगों की संपर्क जानकारी निकालने में जुट गया है । बीएमओ सराहाँ डा. संदीप शर्मा नें मामलें की पुष्टि की है । सूत्रों के मुताबिक जानकारी है की संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री की संख्या अधिक हो सकती है।
वहीं एसडीएम पच्छाद सोनाक्षी सिंह से फ़ोन पर बात करने की कोशिश की गयी जिसका जवाब नहीं आया । उनकी अत्यंत व्यस्तता के चलते उन्होनें किसी अन्य कर्मचारी का फ़ोन नंबर दिया जो की उनसे भी ज़्यादा व्यस्त हैं । ऐसे में कंटेनमेंट जोन की जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है , अभी ये नहीं कहा जा सकता की क्षेत्र का कितना एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है ।
https://www.facebook.com/352842868251820/posts/1335533196649444/
https://www.facebook.com/352842868251820/posts/1335533196649444/





