संवाददाता, धर्मपुर: विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल नीलकंठ महादेव के मंदिर के प्रांगण में अतिक्रमण का मामला ज़ोर पकड़ रहा है। ग़ौरतलब है की जलशक्ति विभाग ने मंत्री महेंद्र सिंह के दबाव में आकर मंदिर के प्रांगण में जहां एक भव्य पार्क स्थित था उसे उजाड़ कर जल शक्ति मिशन के तहत बड़े टैंक का निर्माण किया जा रहा है जो कि सरासर न्यायसंगत नहीं है। वहीं मंदिर के सौंदर्यीकरण पर भी रोक लगा रहा है।
लघु हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध यह काढापतन का तीर्थस्थल महाभारत के समय से पांडवो के अज्ञातवास के दौरान शिव मंदिर के निर्माण के इतिहास को संजोए हुए है। वहीं इतने महत्वपूर्ण स्थान पर विभाग की मनमानी जनता में आक्रोश का विषय है। वहीं अधिवक्ता एवं युवा कांग्रेस महासचिव एवं कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति (बुथ मैनेजमेंट) के कोओरडिनेटर अर्जुन ठाकुर ने इसे महेंद्र सिंह की मनमानी व निरंकुशता करार दिया है । साथ ही कहा है कि मंदिर से सटे इलाक़े में कई बीघा सरकारी ज़मीन ख़ाली पड़ी है पर मंत्री जी को सत्ता के नशे में लोगों की आस्था से खेलने का शोक है। मंदिर के साथ यहां धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख शमशान घाट भी है जिसका अतिक्रमण विभाग व सरकार को भारी पड़ेगा । सरकार जल्द से जल्द नींद से जागे व मंदिर परिसर को यथोचित स्थिति में छोड़े
अन्यथा परिणाम अच्छे नहीं होंगें।







