संवाददाता,शिमला : देश और प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राजधानी शिमला में आज से कोरोना के प्रति उचित व्यवहार अपनाने को लेकर मोबाइल वैन अभियान शुरू किया। जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। 6 नवंबर से 10 नवंबर तक यह वैन शिमला के सभी नजदीकी इलाकों में भ्रमण करेगी और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करेगी बता दें कि वैन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शहर के सभी इलाकों में भ्रमण करेगी।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।मोबाईल वैन शिमला के सभी नजदीकी इलाकों में भ्रमण करेगी। उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करवाना है और प्रशासन भी समय-समय पर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करता आया है । उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं जगह जगह पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है और साथ ही एनसीसी कैडेट्स भी लोगों को जागरूक करने में प्रशासन का सहयोग दे रहे हैं।







