शिमला।कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ़्यू को बढ़ाने का फैसला किया जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आगामी 26 तारीख़ तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। मगर साथ ही इस बैठक में कुछ दूसरे महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसमें शादी समारोह को लेकर नए निर्देश जारी किए गए जिसमें किसी भी विवाह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक हाॅल, टेंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डीजे/बैंड को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा विवाह कार्यक्रम केवल घरों या न्यायालय में 20 लोगों की पाबंदी के साथ ही सम्पन्न होंगे। विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात की भी अनुमति नहीं होेगी।
मंत्रिमंडल के कुछ अहम फैसले

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 219 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में 20 करोड़ रुपये की लागत से सी.टी. स्कैन 128 स्लाइस और एम.आर.आई. 1.5 टेस्ला मशीनों को खरीदने को भी स्वीकृति प्रदान की।






