चंडीगढ़। कोरोना ने जहां एक ओर आर्थिक रूप से लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं महंगाई की मार भी बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों देश के अलग अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल देखने को मिला। अब यही क्रम पंजाब आ पहुंचा है। पंजाब में भी ईंधन तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली। 18 मई को पेट्रोल के दामों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। पंजाब में जहां पेट्रोल का भाव 94.05 रुपये प्रति लीटर हो गया तो डीजल का भाव बढ़कर 85.50 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसके अलावा पंजाब हरियाणा की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी इंधन तेल के दामों में बढ़त देखने को मिली। चंडीगढ़ में जहां डीजल 83.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया, तो वहीं पेट्रोल का दाम बढ़कर 89.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हालंकि डिजिटल इंडिया का ज़माना है तो आपके शहर में तेल का दान क्या अब फोन के जरिए ही पता कर सकते हैं। अब पेट्रोल-डीजल की कीमत एसएमएस के द्वारा भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।







