बड़सर। बड़सर भाजपा ने सीएचसी और पीएचसी अस्पताल के चिकित्सकों,पुलिस विभाग के कर्मियों, आशा वर्कर को पी.पी.ई किट, मास्क , सैनिटाइजर आदि उपलब्ध करवाये। इस मौके पर चतर सिंह कौशल ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने करोना योद्धाओं को ये सामग्री उपलब्ध कराई है। और मंडल भाजपा, फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को बचाव सामग्री पहुंचा रहा है।इनका मनोबल बढ़ाने के लिए बड़सर भाजपा ने आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ती है तो वह हर संभव मदद के लिये तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में कोरोना योद्धाओं का काम सराहनीय है।
उन्होंने ने कहा वैश्विक कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम में फ्रंटलाइन वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही हैं। इस दौरान हमारे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों,आशा वर्कर्स व पुलिस कर्मियों के प्रयास एवं उनके मानव सेवा का जज्बा भी निश्चित रूप से सराहनीय हैं।सच्चे मायनों में मानव सेवा का कार्य कर रहें हैं। इस संकट की घड़ी में स्टॉफ नर्स पूरी निष्ठा से मरीजों की देखरेख में लगी हैं।चत्तर सिंह कौशल ने कोरोना बचाव सामग्री प्रदान करने के लिए भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक का आभार प्रकट किया है।
इस मौके पर जिलापरिषद अध्यक्ष एवं भाजयुमो अध्यक्ष संजीव कुमार,आईटी संयोजक विकास शर्मा,बीएमओ नरेश शर्मा,डॉक्टर राकेश ठाकुर,एसएचओ मस्त राम,सब इंस्पेक्टर सुखदेव,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,मुंशी शशि,मोनू आदि मौजूद रहे।







