कांगड़ा। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचाया हुआ है। और प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी के कारण, किसी ना किसी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना के इस प्रकोप से जहां एक ओर बहुत से लोगों अपनी जान गंवाई, तो वहीं दूसरी ओर बड़े तबके को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा।
मगर वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस कोरोना के दौर में बहुत बड़ी कीमत चुकाई, जिनके ऊपर से माता-पिता का साया उठ गया। कोरोना के दौर में ऐसे ही बच्चों, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। अब उनकी मदद के लिए अब हिमाचल कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व की प्रदेश सरकार में मंत्री रहे जी. एस. बाली आगे आए हैं।
जी. एस. बाली ने ऐलान किया है कि वे, इस कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए 25 नौनिहाल बच्चों को बालिग होने तक प्रति माह ₹2000 देंगे। यानी जिन बच्चों ने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया, उन 25 बच्चों को जी. एस. बाली उनकी 18 वर्ष की आयु होने तक बच्चों 2000 रुपए प्रति माह अपने निजी कोश से देंगे।
कोरोना महामारी में बहुत से लोगों ने बहुत कुछ खोया है। और ये महामारी अभी भी कहर बरपा रही है, ऐसे में लोगों की मदद करना मानवता के नाते फ़र्ज़ हो जाता है और जो लोग लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वो लोग फिर से समाज में सकारात्मकता भरने का काम कर रहे हैं, जिसकी इस वक़्त शायद सबसे ज्यादा ज़रूरत है।







