चंडीगढ़। पूरे देश भर में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से जब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे तभी से देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव भी देखने को मिला। लोग मेडिकल ऑक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझते नजर आए। स्वास्थ्य सुविधाओं में अभाव के कारण संकट पैदा हुआ तो बहुत से लोग ऐसी समस्याओं से जूझते लोगों की मदद के लिए आगे आए। कोरोना के कारण उत्पन्न हुआ संकट अभी भी बरकरार है, तो वहीं इस समस्या से निपटने के लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में प्रीवेंशन और मेडिसिन विभाग के मुख्या व प्राध्यापक डॉक्टर डी.के. चड्ढा ने ऑक्सीजन सिलेंडर और दूसरे स्वास्थ्य उपकरण चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश भाजपा की को-इनचार्ज संजय टंडन को प्रदान किए। इसके अलावा संजय टंडन कंपटेंट फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं।
बहरहाल ऐसे समय में किसी भी तरह की मदद किसी के लिए जीवनदायिनी हो सकती है और जो लोग इस संकट काल में मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वो उन लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जो सक्षम है और लोगों की मदद कर सकते हैं।







