चंडीगढ़। कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी और इसके कारण बहुत से बच्चों के सर से माता-पिता का साया भी उठ गया। इसको देखते हुए शनिवार को पंजाब सरकार ने इस महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों और परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत के कारण आर्थिक रूप से जूझ रहे परिवार को बड़ी राहत दी है।
https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1395683808473542662?s=19
पंजाब सरकार की ओर से ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री शिक्षा देने का फैसला किया है। इसके अलावा जिस परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना के कारण हुई है, ऐसे सभी परिवारों को हर महीने ₹1500 की पेंशन पंजाब सरकार की ओर से दी जाएगी।







