नगरोटा-बगवां। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मण्डल नगरोटा बगवां के अधिशाषी अभियंता सुरेश वालिया ने आज अपनी माता जी की पुन्य तिथी पर एक अनूठी पहल करते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल कोविड पॉजिटिव मरीजों के लगभग दो सौ तीमारदारों को भोजन वितरित करने के साथ अपनी गृह पंचायत में पड़ते स्वास्थ्य उप केंद्र को कोविड पॉजिटिव मरीजों की सहायता हेतु पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए। वह इससे पूर्व बडोह व नगरोटा चिकित्सालयों को पल्स ऑक्सीमेटर सहित आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवा चुके हैं।
वालिया ने कहा कि देश के सामने कोरोना संक्रमण से निजात पाना एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। समाज का प्रत्येक वर्ग इस चुनौती का सामना कर रहा है और लोग अपनो की जिंदगियां बचाने की जदोजहद में लगे हुए हैं। ऐसे वक़्त में एक दूसरे का साथ देना हमारा परम् कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि माता जी की प्रेरणा सदैव उन्हें समाज सेवा में आगे रहने की और प्रेरित करती हैं उन्ही की प्रेरणा से वह आज इस पुनीत कार्य को करने में सक्षम हो पाए हैं उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा के लिये वह हर पल तैयार हैं।







