हमीरपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कोरोना संकट में माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के जरिए फ्री शिक्षा और 10 लाख रुपए का फंड देने के घोषणा को एक सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कई कई लोगों की जान चली गई तथा कई बच्चों ने अपने माता-पिता को दिए। सरकार के फ्री शिक्षा और सहायता राशि देने के ऐलान से ऐसे बच्चों का सहयोग करना एक बेहतर कदम है।
सरकार ने पीएम केयर्स फंड के माध्यम से जरूरतमंदों को करोना से बचाव की सामग्री उपलब्ध हो पाई है तथा जिन बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया है अब पीएम केयर्स फंड के माध्यम से ऐसे बच्चों की सहायता हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम विरोध करना ही है। ऐसे लोग पहले वैक्सीन लगाने का विरोध कर रहे थे तथा अब वैक्सीन नहीं मिलने की बात कर रहे हैं। इन लोगों ने पीएम केयर्स फंड पर भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस राजीव गांधी ट्रस्ट के नाम से विदेशों से धनराशि की इकठ्ठा करती रही तब इन लोगों ने कोई सवाल नहीं उठाए। उन्होंने केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कोरोना संकट में सहयोग करने पर ज़िला एवं क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।







