शिमलाः जयराम सरकार ने शिमला जिले के प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक को चौथी बार सेवा विस्तार दिया है। सरकार ने शिक्षा उपनिदेशक भागचंद चौहान को एक बार फिर पुन: रोजगार दिया है। इस बावत शिक्षा सचिव की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पुन: रोजगार के आदेश जारी
हैरानी इस बात की है कि ये आदेश उस वक्त जारी किए गए हैं जब प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक पद्दोन्नति के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने पद्दोन्नति का पैनल बनाने के बजाए पुन: रोजगार के आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस फैंसले से शिक्षकों में खासा रोष है।
कांग्रेस सरकार में कई कर्मचारियों और अधिकारियों को सेवा विस्तार रोजगार दिया गया था, उस वक्त भाजपा आरोप लगाती थी कि ऐसे फैसले बेरोजगार और सेवारत कर्मचारियों के साथ अन्याय है। लेकिन अब भाजपा सरकार वही कर रही है जो कांग्रेस के समय में हुआ था।







