धर्मशालाः भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दो मैचों के लिए कल खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंच जाएंगे। हिटमैन रोहित शर्मा की अगुवाई में बाकी स्टार प्लेरयर धर्मशाला क्रिकेट स्टेाडियम में धमाल मचांने वाले है। विराट कोहली और रिषभ पंत इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इसके अलावा खिलाड़ी इस बार हिमाचली संस्कृति से रूबरू नहीं हो पाएंगे और न ही उनका स्वागत पारंपरिक हिमाचली तरीके से पहाड़ी टोपी पहनाकर किया जा सकेगा।
कोरोना महामारी के कारण इस बार खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से टीका और टोपी पहनाकर स्वागत नहीं कर पाएंगा। वहीं, क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते खिलिड़ियों के साथ खड़े होकर सेल्फी नहीं ले सकेंगे। कोविड प्रोटोकाल के चलते इस बार यह सभी प्रतिबंधित लगाई गई है।
बड़ी बात तो यह है कि धर्मशाला के पर्यटन स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैच की थकान उतारने के चले जाते थे वहां भ्रमण व व्यंजनों का आनंद लेते थे। लेकिन अब की बार ऐसा नहीं हो पाएंगा।
खिलाड़ियों को कोविड महामारी के चलते होटल रेडिसन में ही रहना होगा। भारत व श्रीलंका के खिलाड़ी यहीं पर रहेंगे। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कोविड महामारी के चलते इस बार खिलाड़ी बायोबबल में होंगे, इसलिए पारंपरिक हिमाचली स्वागत नहीं हो पाएगा। जिस होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा है उसका स्टाफ भी बायोबबल के दायरे में रहेगा।
भारत-श्रीलंका के मध्य धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26-27 फरवरी को खेले जाने वाले टी-20 मैचों के दौरान एक हजार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस 24 फरवरी को स्टेडियम को अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी। इसके मद्देनजर शहर को 19 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। वहीं खिलाडिय़ों की सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले पुलिस स्टाफ के भी कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मुकाबलों में ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। एसपी कागड़ा खुशहाल शर्मा ने जानकारी दी कि मैचों के दौरान 4-5 ड्रोन की मदद ली जाएगी।
वहीं, स्टेडियम व आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाएगी। पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी, जिससे कि किसी तरह की वाहन चोरी की घटना की आशंका नहीं रहेंगी। एसपी ने कहा कि वही मैच में ड्यूटी के लिए जिला कांगड़ा के अलावा अन्य जिलों से भी 850 के करीब पुलिस जवान ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे।







