मोक्ष शर्मा/शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सरगर्मियां है। जहां एक और सरकार की मंत्री भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में घिरी हुई है। वहीं अब सतपाल सत्ती करेंगें कैबिनेट रेंक ” ENJOY” । जी हाँ, यह बात ख़बर नाऊ नहीं कह रहा बल्की जारी अधिसूचना में ये बात स्पष्ट है । आपको बता दें की सरकार ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट रैंक के रुतबे से नवाजा है। पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती छठे वित्त आयोग के चेयरमैन बनें हैं यह पद केबिनेट रेंक का है।


अब सवाल ये उठता है की क्या सरकार की नजर में कैबिनेट रैंक इंजॉय करने के लिए होता है? जैसा की सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना में स्पष्ट है।इसमें साफ तौर पर लिखा है कि वित्त आयोग के चेयरमैन कैबिनेट रैंक को इंजॉय(Enjoy) करेंगे।
जानकारी है की इस आयोग(Finance Commission) का कार्य ग्रामीण व शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति पर नजर रखना है। अब यहाँ सवाल इस बात पर उठता है कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल जान-बूझकर किया गया है या फिर कोई गलती हुई है। यह अधिसूचना सरकार के प्रधान सचिव(फाइनेंस)प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी की गई है जिस पर राजेश शर्मा स्पेशल सेक्रेटरी फायनांस कें हस्ताक्षर हैं। जानकारों की मानें तो ऐसा महज़ नेता जी का रौब और रुतबा बढ़ाने के लिये किया गया है।







