स्पेशल डेस्क, शिमला: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के पूर्व वित्तमंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्र्द्धांजलि अर्पित करते हुए जेटली के नेतृत्व में वित्त मंत्रालय द्वारा कई बड़े आर्थिक सुधारों को लागू किए जाने की बात कही है।

उन्होनें कहा की देश के वित्त मंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल खासतौर से हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल में जेटली जी ने कई साहस भरे आर्थिक सुधारों को अंजाम दिया था।उनके नेतृत्व में वित्त मंत्रालय ने कई बड़े आर्थिक सुधारों को लागू किया जोकि कई दशकों से अटके थे।वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महंगाई पर काबू पाने में बड़ी कामयाबी हासिल की, जबकि पिछली महमोहन सिंह सरकार में महंगाई लगातार बड़ी चुनौती बनी हुई थी।जेटली जी अपने कार्यकाल के दौरान जीएसटी को लागू किया जो पिछले काफ़ी समय से लंबित था।जीएसटी के लिए सभी राज्यों को सहमत करना आसान काम नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली की जुगलबंदी ने ऐसा कर दिखाया।आज जीएसटी सरकार के सबसे बड़े सुधारों में एक है और आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत अधिक सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
जनधन योजना को जन जन तक पहुँचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने में जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका थी। वित्त मंत्रालय ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड का कानून,बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन कानून, काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और टैक्स लगाने का कानून, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पर जोर, सरकारी बैंकों का कन्सालिडेशन, महंगाई को काबू में रखने के लिए मॉनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क एग्रीमेंट और मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की स्थापना जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय स्वर्गीय अरुण जेटली के नेतृत्व में लिए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम आज हम सब के सामने हैं।देश उनकी विजन और आर्थिक सुधारों सम्बन्धी नीतियों को सदैव याद रखेगा।







