
ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन चुनावों के चलते सियासी माहौल तेज होते दिखाई दे रहा है. आए दिन भाजपा के नेता जनसभा और रैलीयां करते नजर आ रहे है. 5 अक्टूबर को जहां पीएम मोदी हिमाचल आ रहे है , वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला के दौरे पर आने वाली है.
प्रियंका की रैली सोलन में प्रस्तावित की गई है. हालांकि, अभी रैली स्थल को फाइनल नहीं किया है.सूत्रों के अनुसार 10 अक्टूबर को यह रैली हो सकती है. सिर्फ आधिकारिक तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यालय से कार्यक्रम तय होने का इंतजार है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि केंद्रीय नेताओं की हर संसदीय क्षेत्र में रैली करवाई जाए. सोलन में चुनावी शंखनाद के बाद मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी रैली करवाई जाएगी.
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. जिसके बाद सियासी दलों का चुनाव प्रचार चरम पर होगा, कांग्रेस के बड़े चेहरे भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. प्रियंका गांधी भी कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होंगी. हिमाचल में कांग्रेस में सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी ने हिमाचल में सरकार रिपीट करने का लक्ष्य रखा है.







