मुस्कान,खबरनाउ: कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने , ‘बूथ जीतो हिमाचल जीतो’ की अपार सफलता के बाद, जनसंपर्क रैली करने का निर्णय लिया है. शिमला के बहुचर्चित मॉल रोड पर आज हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह एवं शिमला शहरी से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा ,और तजिंदर सिंह बिट्टू ने जनसंपर्क रैली की . इस जनसम्पर्क रैली से उन्होंने शिमला के लोगों से जुड़ने का प्रयास किया.
हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव प्रचार का आखरी दिन है. जिसके बाद अब सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन किया जाएगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की कांग्रेस की एक के बाद एक मेगा रैलियों के बाद हर घर में जनसम्पर्क मोदी फैक्टर को निश्चित तौर पर बड़ी चुनौती देगा..जिसका सीधा असर वोटिंग पर भी नज़र आएगा.







