मुस्कान,खबरनाउ: प्रियंका गांधी हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के लिए लगातार प्रचार कर रही हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रियंका गांधी ने हिमाचल के सिरमौर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. ‘डबल इंजन की सरकार का 1 इंजन 12 नवंबर को जनता करेगी सीज’. इस दौरान प्रियंका गाँधी ने कहा कि, “हिमाचल वासियों ये आपके भविष्य का चुनाव है और सबसे जागरूक जनता हिमाचल की है. ”
प्रियंका ने जनसभा को सम्भोदित करते हुए ये भी कहा की देवभूमि की जनता का सबको पता है कि किस को वोट देना है, किस को नहीं. प्रियंका ने हिमाचल वासियों को ये आश्वाशन भी दिया कि अगर कांग्रेस कि सरकार आती है तो कांग्रेस अग्निपथ योजना को रद्द कर दी जाएगी. इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा भाजपा रोज़गार,महंगाई के मुद्दों को ठन्डे बस्ते में डालती आई है. लेकिन कांग्रेस हमेशा जनता के मुद्दों को सुलझाती आए है.







