खबरनाउ, ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला शीत सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक तपोवन में होगा. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. तीन दिन के इस सत्र के दौरान पहले दिन 22 दिसंबर को 11 बजे शुरू होगा और प्रोटेम स्पीकर सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर के लिए जवाली से कांग्रेस के विधायक चन्द्र कुमार का नाम तय किया गया है.

23 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और राज्यपाल का अभिभाषण होगा.शनिवार 24 दिसंबर को शोकोद्वार के अलावा शासकीय कार्य निपटाए जाएंगे और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा. गौरतलब है कि बतौर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का यह पहला विधानसभा सत्र होगा. वहीं इस सत्र के बाद कैबिनेट का गठन होगा.







