खबरनाउ, ब्यूरो: एकल अभियान की संभाग(राज्य) स्तरीय दो दिवसीय अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ रविवार को मंडी के पड्डल मैदान में हुआ. प्रतियोगिता के पहले दौर में सरकाघाट व घुमारवीं के मध्य पहला कबड्डी का मैच खेला गया. जिसमें सरकाघाट की टीम दो अंकों के साथ विजयी रही. दूसरा मैच भंजराडू व जोगिंद्र नगर के मध्य हुआ. इसमें जोगिंद्रनगर अंचल की टीम विजयी रही. तीसरा मैच बंजार व नूरपुर अंचल की टीम के मध्य खेला गया. जिसमें बंजार टीम विजयी रही. 100 मीटर दौड़ बाल गट में सक्षम जयसिंहपुर प्रथम, विक्रम बंजार दूसरे व प्रशिक्षित बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहे.
100 मीटर दौड़ में किशोर गट में शुभम सरकाघाट प्रथम, अतुल चंबा दूसरे व बंश नगरोटा सुरियां तीसरे स्थान पर रहे. 6 से 14 आयु वर्ष के 600 खिलाड़ी कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व कुश्ती प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं. इस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष मंडी मंडी पाल वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर एसडीएम जिंदल ने उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओ में खेलकूद में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए.







