शिमला: उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में आज आपदा प्रबंधन महाकार्यदल का गठन किया गया। प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता की अध्यक्षता में आज महाविद्यालय संगोष्ठी कक्ष में आयोजित एकदिवसीय औपचारिक कार्यक्रम में इस वृहद कार्यदल का गठन किया गया। किसी भी आपातकालीन स्थिति का पूरी सामर्थ्य और त्वरित निर्णय क्षमता के साथ मुकाबला करने के उद्देश्य से गठित इस महाकार्यदल को अनेक उपसमितियों में बांटा गया है जिनमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवम् अन्य कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। महाकार्यदाल में प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता अध्यक्ष, डॉ भोपिंदर ठाकुर उपाध्यक्ष, डॉ जी पी कपूर सह अध्यक्षा, श्री अनिल चौहान कोषाध्यक्ष और प्रो आदित्य सिंह दुल्टा सचिव की भूमिका निभाएंगे। वहीं प्रो भारती भागरा समन्वयक आपदा प्रबंधन, प्रो पूनमा वर्मा समन्वयक एनसीसी, प्रो मीनाक्षी शर्मा समन्वयक एन एस एम, प्रो सुरिंदर चौहान समन्वयक रेंजर्स एंड रोवर्स, प्रो संदेश काल्टा प्रभारी हॉस्टल स्वरूप महाकार्यदल का हिस्सा बने। इनके अलावा पीटीए अध्यक्ष, स्थानीय पुलिस स्टेशन, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवम अग्निशमन विभागों के प्रतिनिधि भी दल का हिस्सा होंगे। उपसमितियों में प्रो संध्या शर्मा जागरूकता समिति, प्रो मनोज मेहता फर्स्ट एड समिति, प्रो बी एस ठाकुर राहत एवम् बचाव समिति, प्रो ज्ञान चंद अग्नि सुरक्षा दल, प्रो अनीता राठौर इवैक्युएशन टीम, प्रो राजेश धोरटा मनोवैज्ञानिक सहायता समिति और प्रो मनोज जरेट साइट सिक्योरिटी टीम की अध्यक्षता करेंगे जबकि जनसंपर्क समिति की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय स्वयं करेंगे। इनके अलावा विद्यार्थियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
इससे पहले स्वयं सहायता समूह डूअर्स के सह निदेशक नवनीत यादव और उनकी टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ मेहता ने कार्यशाला के अंत में आगामी अगस्त माह में आपदा प्रबंधन पर आधारित तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम करवाने की भी घोषणा की। जिससे सभी प्राध्यापक एवम कर्मचारी आपदा प्रबंधन की विधा में स्वयं प्रशिक्षित होकर सभी विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित कर सकें।







