शिमला: हिमाचल प्रदेश में बरसात का समय है और प्राकृतिक रूप से प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। इसी समय में आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में भारी वर्षा हुई और वहां पर बदल फटने से भारी नुकसान हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी हुए मीडिया को जानकारी देते कहा कि धर्मशाला में आज सुबह ही बदल फटने की घटना सामने आई है जिसकी सोशल मीडिया में वीडियो भी काफी वायरल हो रही है उन्होंने कहा कि उस भारी वर्षा और बादल फटने के कारण कांगड़ा जिला की अनेकों सड़कें बाधित हुई जिस कारण पूरा दिन बीत जाने के बाद भी धर्मशाला अपने अनेक नजदीकी क्षेत्रों से कट गया है।
अभाविप के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि धर्मशाला में काफी नुकसान हुआ है जिसमें काफी लोग बेघर भी हुए है कइयों की गाड़ी भी बाढ़ में बह गई है उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान सड़को को हुआ है जिस कारण यातयात व्यवस्था भी ठप हो गई है।
इसके अलावा उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए ये भी कहा की प्रदेश में अन्य क्षेत्रों में भी कल रात से ही भारी वर्षा हो रही थी जिस कारण प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें बंद हो गई है और लोगों का आना जाना भी बंद हो गया है लेकिन सबसे ज्यादा जो नुकसान होते दिख रहा है वो छात्रों का नुकसान होते दिख रहा है उन्होंने कहा कि सुबह ही रामपुर बुशहर से एनएच 5 की भी बंद होने की सूचना है वहां भी मुख्य मार्ग बंद होने के कारण छात्र परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए है, अभाविप ने कहा कि प्रदेश में बीएड और टीईटी की परीक्षाएं चल रही है और कुछ छात्र संगठनों से भी संपर्क कर रहे कि वे परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए है।
अत: विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से मांग करती है कि जल्द से जल्द छात्रों के परीक्षा को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की जाए।
सरकार को छात्रों के भविष्य को गंभीरता से समझना चाहिए और छात्रहित में निर्णय लेना चाहिए।







