करसोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही अपने गृह जिले मंडी के करसोग क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। इसी को देखते हुए स्वर्ण भूमि युवक मंडल बगशाड ने आज एक बैठक का आयोजन किया, जिसकी की अध्यक्षता युवक मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने की। स्वर्ण भूमि युवक मंडल द्वारा आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से सीएम के दौरे हेतु योजना बनाई गई और उनके समक्ष कुछ मांगे रखने को लेकर विचार विमर्श किया। इस चर्चा के दौरान उन सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई जो सार्वजनिक तौर पे बेहद महत्वपूर्ण है इसके अलावा इस चर्चा में चुनाव के दौरान रखी गई मांगों पर भी विचार विमर्श किया गया।
स्वर्ण भूमि युवक मंडल बगशाड की इस बैठक में चुनावों के दौरान रखी गई मांगों जैसे बगशाड बस स्टैंड में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था। आवश्यक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर काम कहां तक पहुंचा इसका भी अवलोकन किया गया।
हालांकि इस सब को लेकर पंचायत ने पहले ही आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्य होगा और कुछ एक कार्य पर काम शुरू भी हो चुका है।
इसके साथ ही साथ दूसरे आगामी विषयों पर चर्चा हुई जिसमें आगामी 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम,
जिसके अन्तर्गत निमित पंचायत के अलग अलग स्थानों में जाकर तिरंगा फहराकर ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाएगी जैसे विभिन्न विषयों को भी ध्यान में रखा गया।
28 अगस्त को मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर का पंचायत में दौरा होना है, उसके निमित पंचायत दौरे हेतु आगामी योजना, व युवक मंडल अपनी मांगे उनके समक्ष रखेगा इस पर चर्चा की गई,
इसके साथ साथ पौधारोपण हेतु भी चर्चा की गई जिसमें अलग-अलग वार्डो में पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया गया वह उसके लिए योजना बनाई गई। इसके साथ साथ
बैठक में युवक मंडल के सभी सदस्यों से सुझाव मांगे गए सभी ने अपने अपने सुझाव रखे स्वर्ण भूमि युवक मंडल बगशाड के सचिव विजय ठाकुर ने कहा कि जो भी मांगे हमने पंचायत में चुनाव के दौरान रखी थी उन मांगों के विषय पर कार्य किया जा रहा है और जल्द ही उन कार्य पूर्ण हो जाएंगे, और आने वाले समय में पंचायत की जितनी भी समस्याएं हैं उन पर युवक मंडल जमीनी स्तर पर कार्य करेगा व 28 अगस्त को जब मुख्य मंत्री का दौरा होगा उस समय भी मुख्य मंत्री के समक्ष पंचायत से संबंधित मांगों को रखा जाएगा, बहुत जल्द से जल्द पंचायत में हर वार्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम करवाया जाएगा जिसके निमित आज बैठक में चर्चा की गई।
बैठक मे उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर सचिव विजय ठाकुर सोशल मीडिया संयोजक हर्ष ठाकुर, दीपेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, नवल ठाकुर, यशवंत ठाकुर राजकुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।







