हिमाचल: प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र ज़िला किन्नौर के बटसेरी में रविवार को भूस्खलन से हुई आपदा में जान और माल की क्षति हुई। प्राकृतिक आपदा के कारण हुए इस हादसे में 9 पर्यटकों की जान चली गई और 2 लोग घायल हो गए। किन्नौर क्षेत्र में पेश आए इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने इस हादसे में हताहत होने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस बाबत उन्होंने हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी से भी बात की, जो दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हादसे के बाद राहत कार्य की निगरानी और घायलों के लिए चिकित्सा सहायता की व्यवस्था करने में जुटे थे।
Unfortunate tragedy. Our deepest condolences to the bereaved families.
Spoke to @INCHimachal Sr. Leader & Kinnaur MLA Shri Jagat Singh Negi, who is at the site of the accident, and is monitoring relief work & facilitating medical assistance being arranged for those wounded. https://t.co/6uhPP42tbT
— Sanjay Dutt 🇮🇳 #JaiHind (@SanjaySDutt) July 25, 2021
संजय दत्त हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी हैं और उन्होंने हादसे के विषय में जानकारी प्राप्त करते ही हताहत लोग हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और किनार से विधायक जगत सिंह नेगी से भी इस विषय पर बातचीत की। गौरतलब है कि इस भयावह हादसे में 9 सैलानियों गवानी पड़ी और और खबरों के मुताबिक 2 सैलानी घायल हो गए थे इसके अलावा इस आपदा में पहाड़ों से बड़े पत्थरों के गिरने के कारण इस क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र भी प्रभावित हुआ और अब बसपा नदी पर बना पुल भी टूट गया।






