आत्मनिर्भर भारत की डोर संभाली अनुराग ठाकुर ने
हमीरपुर /खबर नाउ
कोरोना महामारी के इस दौर में जब पूरी दुनिया ना केवल शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान है ब्लकि आर्थिक मोर्चों पर हालात बहुत बुरे होते जा रहे हैं, ऐसे में भारत सरकार ने मार्च से लेकर अब तक कई राहत पैकेज समाज के अलग अलग वर्गों के लिए घोषित किए हैं और इनकी घोषणाएँ वित्त मंत्रालय के अंतर्गत ही की गई हैं. लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा हमीरपुर के सांसद और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों में है जहां वो पूरे देश में अलग अलग वर्गों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक एसोसिएशन, बैंक, सामाजिक लोगों, राजनीतिक दलों के लोगों से और आम जनता से बात करके और फीडबैक लेकर अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं. इस पैकेज की घोषणा से लेकर अब तक देश के सभी इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अनुराग ठाकुर ने सरकार की पूरी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी है. कहीं आर्टिकल लगाए, कहीं इंटरव्यू दिए और कहीं मीडिया से सीधे रुबरु हुए. इसके इलावा अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा के हर मंडल के सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग करके उन्हें भी ना केवल सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया ब्लकि कोरोना की वैश्विक महामारी कैसे बचाव किया जाए, कैसे आर्थिक मोर्चे पर जीता जाए, इन सबकी भी जानकारी दी. चूंकि अनुराग दिल्ली में हैं और वो क्षेत्र रेड जोन में आता है इसलिए सभी के साथ रोज ऑनलाइन ही बात करके कार्यकर्ताओं और बाकी साथियों का मनोबल बढ़ाया है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि परिस्थितियों के ठीक होते ही वो क्षेत्र और अपने लोगों में आयेंगे पर अभी सभी कुछ यहीं से ही मैनेज किया जा रहा है. उन्होंने बैंकों से संबंधित शिकायतों पर कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि अगर कोई बैंक अधिकारी केन्द्र की योजनाओं को अम्ल मे लाने से इंकार करते हैं तो उनसे सीधी शिकायत करें ताकि सरकार के ध्यान में ऐसे मामले आयें






