हमीरपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार सुबह ऊना जिले के बाथु औद्योगिक क्षेत्र की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बाथु-बाथडी में आग लगने की घटना में 7 लोगों की मौत से वह व्यथित हैं।
पूर्व सीएम ने इस हादसे से प्रभावित हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। वह प्रार्थना करते हैं कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें।
गौरतलब है कि इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और लगभग आधा दर्जन लोगों के प्राण इस हादसे ने हर लिए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लगभग 11 लोगों का उपचार पीजीआई में हो रहा है।







